चकबंदी न होने परसामूहिक खेती है समाधान- सुबोध उनियाल

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि  थे।् अपने संबोधन में उन्होंने बताया की पहाड़ों में चकबंदी न  होने पर सामूहिक खेती एक ऐसा उपाय है जिसे से पहाड़ों में कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया की इस वित्त वर्ष से उत्तराखंड सरकार प्रत्येक विकास खंड में एक एक एकीकृत आदर्श गांव का विकास करेगी। अगले वित्त वर्ष से इन गांवों  की संख्या में इजाफा किया जायेगा। इन एकीकृत गावों को सरकार द्वारा वित्तीय सहयता भी प्रदान की जाएगी। इसके अतरिक्त राज्य सरकार प्रदेश में कृषि के अलावा  फल, फूल, औषधि जैसे विभिन्न सेक्टर्स के आधार पर अलग अलग क्लस्टर्स को भी बढ़ावा देगी। राज्य सरकार आने वाले विधान सभा सत्र में किसानों के हितों को देखते हुए नर्सरी ऐक्ट को भी लाएगी। इस प्रस्तावित ऐक्ट के अनुसार यदि कोई   सरकारी या प्राइवेट नर्सरी द्वारा किसान को बेचीं गयी पौध आगामी वर्षो में किसान को लाभ नहीं पहुंचाती तो ऐसे में उस नर्सरी  पर कार्यवाई का प्रवधान होगा। साथ ही केमिकल फर्टिलायजर के कम से कम उपयोग के लिए उन्होंने सभा में उपस्थित सभी किसानों से आह्वान किया की वे सॉयल हैल्थ कार्ड का प्रयोग करें। मैदानी क्षेत्रों के  किसानों की जीवटता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह भी बताया की सरकार पर्वतीय क्षेत्रों मे जैविक कृषि को बढ़ावा देते हुए पलायन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। 
सम्बोधन से पूर्व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाक्टर बी के अम्बस्ता ने कृषि मंत्री का स्वागत किया। इस दो दिवसीय मेले में इंडियन ऑयल से लेकर नाबार्ड जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान ने कृषि ऋण से लेकर बायो ईंधन तक सभी की जानकारी किसानों को अपने अपने स्टाल्स पर उपलब्ध करवाई। इस मौके पर यूनिवर्सिटी द्वारा पछुआ दून इलाके के 15 प्रगतिशील किसानों स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मान भी किया गया।् मुख्य अथिति सुबोध उनियाल ने बतौर स्मृति यूनिवर्सिटी प्रांगण में वृक्षा रोपण भी किया।  
इस मौके पर उत्तराखंड पशु चिकित्सा सेवा के प्रमुख डाक्टर कमलेश उनियाल, कृषि विज्ञानं केंद्र पंतनगर के डाक्टर ए के सिंह, डाक्टर आर पी सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डाक्टर विजय देवराड़ी तथा कृषि विशेषज्ञ डाक्टर हरिराज, डाक्टर बीनू तथा डाक्टर राम उपस्थित थे।् 
कार्यक्रम के आयोजन में हिमगिरि जी यूनिवर्सिटी के कृषि विभाग के असोसिएट डीन डाक्टर शरद पांडे की प्रमुख भूमिका रही।् इसके अतिरिक्त डाकटर गिडियोंन तथा विभाग के सभी फैकल्टी तथा छात्र छात्राओं की  भूमिका रही। 
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड्स जॉन डीर, इंडियन ऑयल, सोनालिका ट्रैक्टर्स, इफको का प्रमुख सहयोग रहा।