महीनों से लूट, डकैती और चोरी के मामलों में माल की रिकवरी न होने पर आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने अधिकारियों की क्लास लगाई। उन्होंने डीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देशों पर चल रहे अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी और ओआर को लेकर सीओ तक को आड़े हाथ लिया।आईजी ने एसएसपी ऑफिस में अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसएसपी अरुण मोहन जोशी के साथ सभी अधिकारियों व जिले के सभी थानों के इंस्पेक्टर और थाना इंचार्ज के साथ पिछले तीन-चार महीनों में हुए क्राइम की समीक्षा की। आईजी ने आरआई डकैती कांड में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद भी माल रिकवरी न होने पर नाराजगी जताई। प्रेमनगर के सर्राफा लूटकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस वारदात में शामिल दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी न होना बेहद गंभीर है। आईजी ने चोरी आदि के मामलों में रिकवरी का परसेंट बेहद कम होने पर जमकर क्लास ली। आईजी ने कहा कि डीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर गैंग, ईनामी अपराधियों, वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट बेहद खराब है। उन्होंने अभियान में तेजी लाने और रिपोर्ट को सुधारने के निर्देश दिए।
लूट, डकैती और चोरी के मामलों में आईजी ने जताई नाराजगी